ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार ने बीते कुछ दिन पहले ही ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले पर आवाजाही बंद कर दी थी, लेकिन अब लक्ष्मण झूले के बाद राम झूला भी असुरक्षित हो गया है। शनिवार को कांवड़ियों और अन्य लोगों की भीड़ बढ़ने से देर शाम राम झूला पुल की चार तारें टूट गईं। पुल की तारे अचानक टूटने से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। पुलिस प्रशासन ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद विभाग के इंजीनियरों ने कई घंटो की मशक्कत के बाद रात करीब आठ बजे की पुल की मरम्मत पूरी की।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे लखनऊ, 65 हजार करोड़ के 290 निवेश प्रस्तावों की रखेंगे बुनियाद
पुल की तारें टूटने के बाद शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक पुल से आवागमन बंद रहा। एसएसपी टिहरी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुल पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही बंद करा दी गई है। लोगों की भी सीमित संख्या में आवाजाही रखने के लिए दोनों ओर बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले ही लक्ष्मण झूले को असुरक्षित देखते हुए प्रशासन ने उस पर आवाजाही बंद कर दी थी, जिसके बाद रामझूले की सुरक्षा को लेकर भी प्रश्न उठ रहे थे। रामझूला को असुरक्षित देखते हुए प्रशासन ने पुल पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इसके बाद भी पुल पर वाहनों की रोक बंद नहीं हो पाई थी।