कारगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह आज, सेना प्रमुख, राजनाथ सिंह समेत सभी नेताओं ने शहीदों को किया नमन

0
कारगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह आज, सेना प्रमुख, राजनाथ सिंह समेत सभी नेताओं ने शहीदों को किया नमन

दिल्ली: आज कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर समस्त देशवासी कारगिल युद्द में शहीद हुए जवानों को याद कर रहे हैं और उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 20 साल पहले आज ही के दिन भरातीय सेना ने पाकिस्तान हो परास्त कर कारगिल की पहाड़ियों में अपना तिरंगा लहराया था। 1999 में दुश्मन देश को धूल चटाकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में देश विजय दिवस माना रहा है। कारिगल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग द्रास वॉर मेमोरियल पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल विपिन रावत ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: 26 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…

बिपिन रावत ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कारगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह के मौके पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल में करगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि सारा देश उन सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बहादुरी से लड़ते हुए भारत के सम्मान की रक्षा की। उनका अदम्य साहस एवं बलिदान प्रेरणास्पद है।