देहरादून: आजकल के दौर में अगर मां-बाप अपने बच्चों को डांट दे तो वह या तो घर से भाग जाते हैं या फिर खुद की जान के दुशमन बन जाते है। ऐसा ही कुछ राजधानी देहरादून में देखने को मिला है। जहां 5 बच्चों पर ‘पब जी’ गेम का ऐसा भूत सवार हुआ कि मां-बाप के डाटने पर वह घर से भाग गए। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों के द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने 5 बच्चों को दिल्ली से बरामद कर उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में आफत बनी बारिश, कई मार्ग बाधित, यात्री परेशान, फिर बारिश का अलर्ट जारी
मिली जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई को देहरादून में राजपुर क्षेत्र के सपेरा बस्ती निवासी 10वीं और कक्षा सात के छात्र रोजमर्रा की तरह घर से स्कूल गए थे। लेकिन वापस नहीं आए। जिसके बाद पिरजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
साथ ही गुमशुदा के पंफलेट भी जारी किए। दोनों बच्चों के गुमशुदा होने के बाद अगले दिन बस्ती के ही कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र स्कूल से गायब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में आफत बनी बारिश, कई मार्ग बाधित, यात्री परेशान, फिर बारिश का अलर्ट जारी
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने टीमों का गठन कर प्रदेश के बाहरी राज्यों में पुलिस टीमें भेजी। बच्चों को ढूंढने के लिए सर्विलांस की मदद भी ली गई।मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने पर इनकी लोकेशन पता चली और इनकी लोकेशन दिल्ली में पाई गई। पुलिस ने इनमें से दो को दिल्ली के मेट्रो स्टेशन से बरामद किया। जबकि तीन अन्य रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से बरामद किए गए। पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा है कि पबजी खेलने से मना किए जाने की वजह से ही वे घर से भागे थे।