दिल्ली: कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व सीएम शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर अब अंतिम यात्रा के लिए रवाना हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद है, और हर एक की आंखों में नमी है। सभी ने नम आंखों से पूर्व सीएम शीला दीक्षित को अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के सोनभद्र दौरे पर प्रियंका ने की टिप्पणी, कहा-फर्ज पहचानना अच्छा है
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। कुछ देर में उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा आईटीओ के पास से होकर गुजर गई है। जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन के बाद पूरे दिल्ली में दो दिन का राजकिय शोक घोषित किया गया है।