मुंबई: विश्व कप 2019 में भारत को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद एम एस धोनी के संन्यास को लेकर बाते चल रही है, कोई उनकों हार का जिम्मेदार ठहरा रहा है तो कोई उनके राजनीति में आने की बात कर रहा है। लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी के मित्र का एक बयान सामने आ रहा है। जिसमें वह धोनी के संन्यास को लेकर बात कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी के मित्र और व्यवसायी साझेदार अरुण पांडे ने शुक्रवार को कहा कि इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है, भले ही उनके भविष्य को लेकर अटकलबाजियां चल रही हों।
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल नरदहा में आयोजित पुरखा के सुरता कार्यक्रम में हुए शामिल
अरुण पांडे ने कहा, ‘उनकी अभी तुरंत संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। उन जैसे महान खिलाड़ी के भविष्य को लेकर चल रही लगातार अटकलें काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं।’ पांडे की यह प्रतिक्रिया रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चयन से पहले आई है। धौनी की योजना को लेकर स्थिति तभी स्पष्ट हो पाएगी जब तीन अगस्त से शुरू होने वाले दौरे के लिए टीम चुन ली जाएगी।