बिहार: बीते कुछ दिन पहले झारखंड में तबरेज के साथ हुई मॉब लिन्चिंग की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिहार में फिर से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां भीड़ ने तीन लोगों को पशु चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला। इस पूरी घटना के बाद तीनों मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: झारखंड़ में पुलिस से मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए, दो एके-47 राइफल बरामद
जानकारी के अनुसार, पूरी घटना बिहार के सारण जिले के बनियापुर इलाके की है। जहां बताया गया कि तीनों मृतकों ने पशु की चोरी की, जिसके चलते वहां मौजूद भीड़ ने शुक्रवार की सुबह तीनों की बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। तीनों के खिलाफ कोई पुख्ता जानकारी जुटाए बिना ही भीड़ ने उनको पीटना शुरू कर दिया। जिससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: सर्व आदिवासी समाज द्वारा सीएम भूपेश बघेल का किया गया सम्मान
दरअसल, नंदलाल टोला में बीती रात पिकअप से आकर पालतू पशु चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों के हल्ला पर ग्रामीण एकत्रित हुए और इस दौरान तीन चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए जिनकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। लेकिन चौथा चोर भागने में सफल हो गया। जिसके चलते गुस्साएं लोगों ने तीनों की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा भेज दिया है और कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।