उत्तराखंड में पहली बार जज को किया गया बर्खास्त, लगे थे ये गंभीर आरोप

0
उत्तराखंड में पहली बार जज को किया गया बर्खास्त, लगे थे ये गंभीर आरोप

काशीपुर: उत्तराखंड न्यायपालिका से जुड़ी बड़ी ख़बर है। नैनीताल हाई कोर्ट ने अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अनुराधा गर्ग को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। उत्तराखंड शासन ने इस बाबत आदेश जारी किया है। सेवा समाप्त करने का यह आदेश उच्च न्यायालय की सिफारिश पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: बाढ़- बारिश ने बिहार के पांच जिलों में बरपाया कहर, मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का तटबंध टूटा

बता दें कि अनुराधा गर्ग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल डीपी गैरोला ने मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर 27 मार्च को आदेश जारी कर एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) अनुराधा गर्ग को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं व भ्रष्टाचार की बात सामने आने पर निलंबित कर दिया था।