देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। मूसलाधार बारिश से प्रदेश में करीब 130 से ज्यादा सड़कों पर मलबा आ गया है, जिससे सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को घंटों तक जाम में फसना पड़ रहा है। वहीं इसी के साथ कई गांवों का पैदल मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर पैदल मार्ग पर जाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: 17 जुलाई राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन…
वही भारी बारिश के कारण चारों धामों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे में कुछ स्थानों पर मलबा आ गया था, जिससे अब हटा दिया गया है। लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़कों से मलबा हटाने में जुटी है। मंगलवार देर शाम हुए बारिश से कुछ स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। अभी भी 90 से अधिक मार्ग नहीं खोले जा सके हैं। इनमें सबसे अधिक ग्रामीण मोटर मार्ग हैं। लोनिवि के मुख्य अभियंता अयाज अहमद का कहना है कि सभी अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों को खोलने के लिए 95 जेसीबी मौके पर मौजूद हैं।