पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, यात्री परेशान

0
पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे, यात्री परेशान

चमोली: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है, हालांकि बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली हो,लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जगह-जगह सड़क मार्ग भी बाधित हो गए है, जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं चमोली जिले में सोमवार को हुई बारिश से बदरीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाईवे लंगासू के पास बाधित हो गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में घुसने की कोशिश में था पाकिस्तानी घुसपैठिया, बीएसएफ जवान ने उतारा मौत के घाट

बता दें कि दोपहर बाद यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया था, जिससे राजमार्ग बाधित हो गया है। राजमार्ग बाधित होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। यात्रियों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश ने अपना विक्राल रूप धारण कर रखा है। जिससे जगह-जगह सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और लोगों के घरों में मलबा भी घुस गया है।