कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में
होमगार्ड जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिले में हुए सड़क हादसे में होमगार्ड जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौक, रेलवे में जल्द होगी बंपर भर्तियां, रेलमंत्री ने किया ऐलान
जिला कुल्लू की बंजार घाटी के गुशैनी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार चार लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हुए हैं। मृतकों में एक होमगार्ड का जवान भी बताया जा रहा है। कार तुंग से गुशैनी की तरफ आ रही थी और अनियंत्रित होकर 250 मीटर नीचे तीर्थन नदी में जा गिरी। वहीं मंडी जिले के करसोग में स्याज सड़क मार्ग पर अरनोग के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं।