दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन इमारत ढहने से अब तक 4 की मौत, सात लोग गंभीर घायल

0
दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन इमारत ढहने से अब तक 4 की मौत, सात लोग गंभीर घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गया। इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई।वहीं इस हादसे में घायलों की संख्या 7 बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) समेत अन्य टीमें मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी हैं। इस बीच एक चार साल की बच्ची को रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल वहां रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। हादसे के बाद बिल्डिंग में मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Ducati Multistrada 1260 Enduro भारत में हुई लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत

जानकारी के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि इमारत से लगी हुई आसपास की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा। घटनास्थल पर पुलिस के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस टीमें भी पहुंच चुकी हैं। बेंगलुरु के पुलिकेशी नगर में बुधवार तड़के इमारत ढहने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन मेंं पुलिस ने पहुंचकर लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।