वाराणसी: पीएम मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह हरहुआ पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के रामसिंहपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की आनंद कानन नवग्रह वाटिका में पौधरोपण करेंगे। इसी के साथ वह बड़ा लालपुर के दीनदयाल हस्तकला संकुल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम के अलावा राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री रामलाल, प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल, सदस्यता प्रभारी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पौधरोपण करेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्लीः स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के कार्यालय में लगी अचानक आग, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर
पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां चल रही है। इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इतंजाम किए गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के अलावा डीएम सुरेंद्र सिंह और सीडीओ गौरांग राठी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।