लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए इस कदम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 600 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। वहीं इसी के साथ अभी 200 और कार्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की जा सकती है। प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए योगी सरकार का ये नया फरमान है।
यह भी पढ़ें: भारी बारिश के कराण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित, जाम में फंसे कई यात्री
आपको बता दें कि योगी सरकार ने 200 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया है, जबकि 400 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को बृहद दंड दिया है। यानि की अब उनका प्रमोशन नहीं होगा, साथ ही उन्हें दूसरी जगह भेज दिया जाएगा। ज्यादातर आईएएस और आईपीएस अफसरों पर कार्रवाई की गई है। इन सभी पर फैसला केंद्र सरकार लेगी।