योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

0
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। विभागों के पुनर्गठन से जुड़े प्रस्ताव पर भी विचार हो सकता है।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कबीर सिंह की कमाई का सिलसिला, 11वें दिन मे कमाए इतने करोड़

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल कैबिनेट के एजेंडे में दो प्रस्ताव शामिल हैं। पहला, गृह विभाग जनरल रूल (क्रिमिनल), 1977 के अध्याय-4 के नियम-21 में संशोधन का प्रस्ताव ला रहा है। निर्वाचन विभाग 2018-19 में एकमुश्त बजट व्यवस्था के अंतर्गत जारी की गई स्वीकृतियों की जानकारी भी कैबिनेट के समक्ष रखेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पिछले महीने सचिवालय में विभागों के पुनर्गठन से जुड़े प्रस्ताव पर सिद्धांत रूप में सहमति दी थी और इससे जुड़े प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने विचार के लिए लाने का निर्देश दिया था।