देहरादून में झमाझम बारिश,गर्मी से मिली राहत, इन चार जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

0

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है, मौैसम के करवट बदलने से रविवार दोपहर को राजधानी देहरादून सहित मसूरी में बारिश की बौछारे पड़ी। जिससे मौसम सुहावना हो गया है। रविवार को हुई इस बारिश से लोगों को पिछले कई दिनों से हो भीषण भरी गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं इसी के साथ मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था हुआ रवाना, बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले हजारों श्रद्धालु

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने तीन जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई है। बुधवार (तीन जुलाई) को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा में भी बारिश का अनुमान है। मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। दो जुलाई तक ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।