देहरादून: मसूरी में देर रात उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी गई। इस हादसे में हादसे में सात युवक-युवतियां बुरी तरह घायल हो गए। रात करीब दो बजे तक सभी युवक-युवतियों को खाई से रेस्क्यू कर निकाल लिया गया। जिसके बाद उसमें से दो को दून अस्पताल और तीन को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें: केरोसिन आबंटन में कटौती वापस लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही 108 और एसडीआरएफ की टीम ने रात एक बजे ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर निवासी अंकित की है और उसे भी बहुत चोर आई है। सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।