पटना: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद लापता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने राजनीती जगत में फिर से वापसी की है, शनिवार को किए गए ट्टीट की वजह से वो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। अपनी बिमारी का कारण बताते हुए उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दोस्तों! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त था। हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं। इसके साथ ही तेजस्वी ने कई ट्वीट किया है…. तेजस्वी ने लिखा कि इस हार से मैंने बहुत कुछ सीखा है और अब युद्ध जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने मोदी संग खींची सेल्फी, फिर ट्टीट कर लिखा ‘कितने अच्छे हैं मोदी’
Friends! For last few weeks I was busy undergoing treatment for my long delayed ligament & ACL injury. However, I’m amused to see political opponents as well as a section of media cooking up spicy stories.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2019
बीते दिनों बिहार में चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर उन्होंन प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि एईएस के कारण सैकड़ों गरीब बच्चों की असामयिक हानि के बाद लगातार इस दुखद क्षण में पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं से प्रभावित परिवारों का दौरा करने के लिए कहा।आरजेडी के संसद में सवाल उठाने के बाद ही प्रधानमंत्री ने भी कदम उठाए।
We are accountable to people who look for a socialist-secular and social justice alternative in us and wish to assure that we are very much here and the fight is on…Recent developments helped me study, scrutinize, analyse and appraise the things in a different way.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2019