बाराबंकी में एक कथित पत्रकार के परिवार से मारपीट और रेप करने की धमकी

0
बाराबंकी में एक कथित पत्रकार के परिवार से मारपीट और रेप करने की धमकी
बाराबंकी में एक कथित पत्रकार के परिवार से मारपीट और रेप करने की धमकी

बाराबंकी:(श्रवण चौहान) बाराबंकी में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पत्रकार के परिवार ने 6साल की बच्ची से अभद्रता व अपहरण की कोशिश का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।मामला थाना रामनगर के अगान का पुरवा का है l जहां के रहने वाली महिला सरोज गौतम ने बताया कि उसके पति रविन्द्र जैसवार पत्रकार है वह गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे घर पर थी। तभी क्षेत्र के रहने वाले सत्य पाल सिंह उर्फ बब्बू पुत्र राजा सिंह व आकाश सिंह पुत्र वेद प्रकाश सिंह तथा ललितेश मिश्र कृपा शंकर और गांव के रहने वाले सोनू पुत्र खेलावन उसके घर अचानक आ धमके और इस दौरान बब्बू सिंह ने अपने भाई के इधर आने का बहाना बताकर पति रविन्द्र से कहासुनी हो गयी।

आरोप है कि विरोध करने पर बब्बू सिंह ने जातिसूचक गालियां देते हुए लात घूसों से उसके पति को जमकर मारा पीटा जहां बचाव में आई पीड़ित पत्नी की भी पिटाई कर दी तथा किसी धार दार हथियार से घायल कर दिया खुद को घिरता देख बब्बू सिंह दांत से पीड़ित महिला की उंगली काट डाली और पति की भी उंगली तोड़ दी लेकिन जब पुलिस को सूचना दी गयी तो लोग भाग खड़े हुए आरोप यह भी है,कि धमकी देते हुए कहा कि अभी इतना ही किया बच्ची और तुम्हारा रेप करने के बाद मारकर फेंक देंगे और पुलिस में अगर शिकायत की तो हम भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि है हमारा कुछ नहीं होगा। वहीं जब सांसद उपेंद्र से प्रतिनिधि होने के बारे में जानकारी की गई तो उनके पीआरओ ने बताया कि सांसद दिल्ली में है रामनगर में कोई इस नाम का प्रतिनिधि नहीं हैं l

वहीं घटना के बारे में पत्रकार उत्पीडन का मामला होने की जानकारी सोशल मीडिया संगठन के तीन दर्जन पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को अवगत कराया । जहां उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अपराध को लेकर काफी गंभीर है lवहीं घटना की शिकायत पीड़ित ने एससीएसटी आयोग तथा महिला आयोग को भी कर दी ह