देहरादून: कई दिनों से चल रहे चोर सिपाही का खेल आखिरकार खत्म हो गया है जी हां तहलका इंडिया न्यूज़ चैनल के कथित ब्लैकमेलर CMD अनुज अग्रवाल को ओडिशा पुलिस ने एक नए मामले में धर दबोचा। दरअसल ये ब्लैकमेलर पत्रकार कई मामलो में फरारी पर था। जिसके चलते यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस इसके पीछे लगी हुई थी। वही पुलिस से बचने के लिए इस ब्लैकमेलर पत्रकार ने ओड़िसा को अपना ठिकाना बनाया। जिसके बाद इस पत्रकार ने 12 जून को ओड़िसा के बरगड जिले की एक कम्पनी के अस्सिस्टेंट मैनेजर को अपना निशाना बनाते हुए उनसे कट्टे के बल पर ब्लैकमेल करते हुए रंगदारी मांगी।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत, चार घायल
जिसमे रंगदारी की शिकायत पर पुलिस ने अपनी सुझबुझ से मौका ए वारदात पर फर्जी पत्रकार अनुज अग्रवाल को तीन साथी विशाल गंभीर, इमरान खान तपन कुमार साहू को तीन लाख की रंगदारी लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। बता दें इनके पास से कैमरा माइक आईडी, प्रेसकार्ड समेत लैपटॉप बरामद हुआ है। ये वही ब्लैकमेलर अनुज अग्रवाल है जिसने बीते दिनों देहरादून के इन्द्रेश होस्पिटल समेत यूपी के मुरादनगर में लाखो की रंगदारी मांगी थी। जिसके बाद ये फर्जी पत्रकार फरार हो गया था।