दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बैट्समैन शिखर धवन चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शिखर धवन की उंगूली में चोट आ गई थी, जिस वजह से उन्हें तीन मैचों के लिए बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उंगूली में गहरी चोट लगने के कारण वे ठीक से खेलने की स्थिति में नहीं हैं। जिस कारण उनकों विश्व कप से बाहर किया गया है। वहीं शिखर धवन की जगह पर अब ऋषभ पंत को टीम में खेलने को मौका मिला है। बता दें कि बुधवार को टीम के मैनेजर सुनिल सुब्रामण्यम ने इस बात की पुष्टि की। बीसीसीआइ ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इस बात की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: बिहार के बाद अब उत्तराखंड के इस जिले में चमकी बुखार का अलर्ट जारी, माता-पिता इन बातों का रखें ध्यान
https://twitter.com/SDhawan25/status/1141351063381041157
टीम से बाहर होने के बाद शिखर धवन ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फैंस से खास अपील की। धवन ने कहा, ‘मैं देश के लिए विश्व कप खेलना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हुआ। अब समय आ गया है कि मैं यहां से विदा होकर फिट हो जाऊं। एक बार फिर टीम में लौटूं। आपके समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया। उम्मीद है कि टीम अच्छा खेलेगी और विश्व कप जीतकर वापस आएगी। आप सबसे निवेदन है कि टीम के लिए दुआ करिए और जमकर समर्थन करिए।’