उत्तराखंड में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम, अगले 24 घंटों इन इलाकों में होगी तेज बारिश-ओलावृष्टि

0
उत्तराखंड में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम, अगले 24 घंटों इन इलाकों में होगी तेज बारिश-ओलावृष्टि
उत्तराखंड में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम, अगले 24 घंटों इन इलाकों में होगी तेज बारिश-ओलावृष्टि

देहरादून: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज भी प्रदेशवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। अगले 24 घंटों उत्तराखंड के पहाड़ी तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ औले गिरने की भी आशंका है। सोमवार को हुई बारिश से मैदानी क्षेत्रों में जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वही इसी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह बारिश अब मुसीबत भी बनती जा रही है। भारी बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे चार घंटों तक बाधित रहा,जिससे यात्रियों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने सोमवार से अगले 24 घंटों में सीमांत जिले के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। कहा है कि जिले के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से खिले लोगों के चेहरे, ली राहत की सांस

वहीं देर शाम राजधानी देहरादून में भी मौसम ने अपना रंग बदला। तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने से दून वासियों के चेहरे खिल उठे। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से पहाड़ी तथा मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए हैं। कुछ मैदानी इलाकों में 70 किमी तक की गति से आंधी आ सकती है। वहीं आज सुबह से देहरादून व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और मौसम सुहावना बना रहा। उधर, पहाड़ी इलाकों में भी कुछ ऐसा ही मौसम बना रहा। वही मौसम से समूचे उत्तराखंड में कहर बरपाया हुआ है।