नैनीताल: देश-विदेश में प्रसिद्ध आध्यात्मिक कैंची धाम में आज बाबा नीम करौली के भक्तों का सुबह से ही जमावड़ा लगा हुआ है। शुक्रवार शाम से ही भक्तों के जयकारों के साथ कैंची धाम गुंजायमान हो उठा। जिसके बाद सुबह से ही मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। अनुमान के अनुसार सुबह नौ बजे तक करीब दस हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर लिए थे। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। लोगों ने आध्यात्मिक कैंची धाम में पूजा अर्चना की।
यह भी पढ़ें: टीम में वापसी के लिए बेताब हैं शिखर धवन, ऐसे कर रहे हैं तैयारी, देखिए video
बताया गया कि सुबह नौ बजे तक करीब दस हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर लिए थे। वहीं रात 12 बजे तक करीब 25 से 30 हजार भक्त यहां पहुंच चुके थे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भक्तों का आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा। मेले के मद्देनजर धाम में पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात है।