देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है, मौसम के करवट बदलने से लोगों को कुछ दिन उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 16 जून से मौसम का मिजाज बदलेगा और 17 और 18 जून को ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं गुरुवार की सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में चटक धूप खिली खिली जिसे दिन भर उमस बनी रही।
यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के मंत्री बनने के बाद उत्तराखंड पहुंचे रमेश पोखरियाल, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत
उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र हो या पहाड़ी क्षेत्र यहां हर दिन मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। कभी धूप तो कभी बारिश के साथ उत्तराखंड में मौसम रंग बदल रहा है। ज्यादातर क्षेत्रों में रात को तेज रफ्तार आंधी चल रही है। साथ में बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं दिन में तेज धूप से गर्मी और उमस हो रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार दून में इस तरह का मौसम बना हुआ है। इससे रात के तापमान में थोड़ी कमी आ रही है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल रही है।