पीएम मोदी की साधना के बाद केदारनाथ में ध्यान गुफा के लिए लगा यात्रियों का जमावड़ा, 30 जून तक बुकिंग फुल

0
पीएम मोदी की साधना के बाद केदारनाथ में ध्यान गुफा के लिए लगा यात्रियों का जमावड़ा, 30 जून तक बुकिंग फुल
पीएम मोदी की साधना के बाद केदारनाथ में ध्यान गुफा के लिए लगा यात्रियों का जमावड़ा, 30 जून तक बुकिंग फुल

रुद्रप्रयाग: पीएम मोदी की बाबा केदार के प्रति अगाध आस्था है, यही कारण है कि वह हर साल कपाट खुलने या फिर बंद होने के अवसर पर भोले बाबा के शरणों में आ जाते हैं। हर साल की तरह इस साल भी वह भोले बाबा के दर्शन करने के लिए केदारनाथ पहुंचे, यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की ध्यान गुफा में रातभर साधना की, जिसके बाद से यह गुफा अब देश-विदेश के लिए चर्चा का विषय बन गई है। हर कोई पीएम मोदी की तरह ध्यान गुफा में साधना में लीन होना चाहता है, जिस कारण यहां के लिए अब ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली चमोली की धरती, दहशत में आए लोग

बात अगर बीते 13 दिनों की करें तो यहां करीब 15 श्रद्धालु ध्यान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए 30 जून तक के लिए भी गढ़वाल मंडल विकास निगम को ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग मिल चुकी है। वहीं इस साल बाबा केदार की नगरी में भी श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जिस कारण लोग ध्यान गुफा में भी ध्यान के लिए जा रहे हैं। ध्यान गुफा में ध्यान करने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम ने उम्र का न्यूनतम मानक 18 वर्ष रखा है। इसके अलावा जो भी यात्री बुकिंग करवा रहा है, उसके लिए स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही स्थानीय डॉक्टर का चिकित्सा प्रमाणपत्र भी अनिवार्य किया गया है।