केरल: भारत में एक बार फिर से निपाह वायरस यानि कि दिमागी बुखार ने दस्तक दे दिया है। दक्षिण भारत के राज्य केरल में इसका पहला मामला सामने आया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने ने बताया कि र्नाकुलम का रहने वाला 23 साल का एक व्यक्ति पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया।
यह भी पढ़ें: अब हाथी नहीं करेगा साइकिल की सवारी, यूपी के उपचुनाव अकेले लडेगी बसपा
शैलजा ने बताया कि दूसरे मरीज का सैंपल टेस्ट के लिए पुणे भेजा गया है। दो संदिग्ध मरीजों को बुखार और गले में परेशानी के कारण भर्ती कराया गया है। इनमें से 1 की पुष्टि हो गई है और 1 मरीज के खून के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, पीड़ितों की देखभाल में लगी नर्सों को भी गला खराब और बुखार की शिकायत हुई है।
यह भी पढ़ें: भारत के प्रधानमंत्री पद को लेकर प्रियंका ने कह डाली ये बड़ी बात, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस खतरनाक बीमारी के दस्तक देने से राज्य के 86 संदिग्ध मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है। हालांकि इनमें अभी निपाह वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में बीमारी के इलाज के लिए अलग से स्पेशल वार्ड बनाया गया है। 2018 में केरल में निपाह वायरस से करीब 16 लोगों की मौत हुई थी। 750 से ज्यादा मरीजों को निगरानी में रखा गया था।