कार्यकर्ताओं से बोली प्रियंका गांधी, एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

0
कार्यकर्ताओं से बोली प्रियंका गांधी, एग्जिट पोल पर ध्यान ना दें, मतगणना केंद्रों पर डटे रहें

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब सभी पार्टियों को इंतजार है तो सिर्फ 23 तारीख को होने वाली मतगणना का। वहीं मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के जरिए केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार के आने के दावा कर रही है। इसी बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपलोग, अफ़वाहों और एग्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये। प्रियंका गांधी ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे पार्टी अफवाहों एवं एक्जिट पोल पर ध्यान न दें और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डटे रहें। विपक्ष का कहना है कि इस चुनाव में एनडीए की हार होगी।

यह भी पढ़ें: CRPF जवान ने पत्नी और गर्लफ्रेंड संग एक ही मंडप में रचाई शादी, लोग हुए हैरान

उन्होंने आगे कहा कि यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है। इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है। स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए। इन दलों को आशंका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।’ उन्होंने कहा, ”हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा।” कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी कहा कि सरकार ने एग्जिट पोल के आंकड़े पहले ही मंगा लिये थे। इन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का पूरा इंतजाम कर रखा है।