कानपुर: कानपुर में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गई जब एक दूध कारोबारी के घर में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे ही विक्राल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे मगर तब तक कारोबारी दंपति सहित उसके तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी को हैलट अस्पताल भर्ती कराया। जहां दंपति व उसके एक बेटे की हालत नाजुक है। दमकल के अधिकारियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली से कूल्लू वोट डालने जा रहे थे दंपति, दर्दनाक हादसे ने ले ली पति की जान, पत्नी घायल
जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर निवासी वासुदेव गुप्ता अपनी पत्नी और दो बच्चों को साथ रहते थे। रात को परिवार पहली मंजिल पर सो रहा था। देर रात अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विक्राल रूप धारण कर लिया है। आंखे खुलते ही आग की लपटों को देख बदहवाश होने लगे। जिससे पत्नी सहित दो बच्चे आग में जिंदा चल गए हैं। डॉक्टर ने वासुदेव, मोना और दिव्यांश की हालत गंभीर बताई है जबकि अक्षत व स्नेहा की हालत ठीक है।