देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम के करवट बदलने से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं पिछले कई दिनों से तेज बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में जनवरी जैसे ठंड का एहसास हो रहा है। चारधामों में हो रही बर्फबारी से यात्रियों को वहां कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। राजधानी देहरादून में भी आज कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हल्की सी बारिश से लोगों को कुछ दिन अब गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेशभर में 19 और 20 मई को 48 घंटे तक बारिश और ओलावृष्टि की वॉर्निंग है। हालांकि बेहद चिंताजनक मामला नहीं है लेकिन इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के बीच कई जगहों पर 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी आ सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में जहां लोगों को बारिश से जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा है तो वही मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी से लोगों का शाम के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।