देहरादून: सोशल मीडिया के दौर में अगर आप भी व्हाट्सएप के दीवाने हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। अगर आपने अपने व्हाट्सएप एप को अपडेट नहीं किया तो जल्द से जल्द कर लें ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उत्तराखंड पुलिस ने अपील की है।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप पर स्पाईवेयर बग का हमला हुआ है। जिसका पता वॉयस कॉल के फीचर से लगा है। यह बग बेहद खतरनाक है।
यह भी पढ़ें: अपनी पढ़ने की चाहत को नहीं रोक पाई मां, बेटे के साथ नौवीं में लिया दाखिला
यह आपकी निजी जानकारियां (जैसे- फोटो, वीडियो, मैसेज, मोबाईल के सभी नम्बर, कॉलडिटेल आदि) चुरा सकता है। यह स्पाइवेयर बग व्हाट्सएप कॉल के जरिए अपके फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल कर देता है। हां व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद उसे एनएसओ के स्पाई वेयर के जरिए हैक नहीं किया जा सकता है। इसलिए पुलिस ने अपील की है कि यूजर्स अपने व्हाट्सएप एकाउंट को गूगल प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से तुरंत अपडेट करें। उत्तराखंड पुलिस ने इस जानकारी को अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया है।