मौसम विभाग के जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में चेलगा तेज आंधी और बारिश का दौर

0
मौसम विभाग के जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में चेलगा तेज आंधी और बारिश का दौर

देहरादून: प्रदेश में मौसम दिन-प्रतिदिन करवट बदल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में जहां दो दिनों से बादल छाए हुए हैं तो वही पहाड़ी क्षेत्रों की ऊंची चोटियों में अभी भी हल्की बर्फबारी हो रही है। जिससे वहां तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है। वहीं मौसम विभाग के एक बार फिर से प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ की चेतावनी जारी की है। तेज आंधी के आसार मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में ओले गिरने की संभावना है। वही बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो पिछले दो दिनों से आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए है। जिससे तापमान में भी काफी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, बाबा केदार के लिए आज से शुरू हुई हवाई सेवा

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कुछ मैदानी इलाकों में इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में ओले गिरने का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18 मई तक प्रदेश में बारिश का मौसम बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में इस दौरान बादल छाए रहेंगे।