केदारनाथ: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए देश-विदेश से आए श्रद्धालु अब हेलीकॉप्टर से सीधी उड़ान भर सकेंगे। इसके लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा के लिए अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता था। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आज से शुरू कर दी है। इसके लिए श्रद्धालुओं ने एडवांस बुकिंग भी करा रखी हैं।
यह भी पढ़ें: इस दिन शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट
बता दें कि उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथारिटी (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा के टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को डीजीसीए ने हेलीपैडों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान टीम ने हेलीपैडों में सुरक्षा प्रबंध और हेलीकाप्टरों की तकनीकी रूप से फिटनेस की जांच की। मानकों के अनुरूप कंपनियों के इंतजाम पूरे होने पर डीजीसीए ने हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। केदारनाथ धाम के लिए फाटा, सेरसी, गुप्तकाशी स्थित नौ हेलीपैडों से हेली सेवा संचालित होगी।