लखनऊ: देशभर में चुनाव का दौर चल रहा है, ऐसे में एक ओर जहां सभी पार्टियां जनता को विकास का लॉलीपोप देने में जुटी हुई है तो वही दूसरी ओर सत्ताधारी और विपक्षियों का एक दूसरे पर तंज कसने का दौर भी अभी जारी है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार दलित विरोधी है। बीजेपी सरकार दलितों को गुमराह कर रही हैं। पीएम मोदी शालीनताओं को पार कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली- एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश की बौछारों के साथ शुरू हुई सुबह
आगे मायावती ने पीएम मोदी के पांच साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय में भी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थी, लेकिन उनके शासन में भाजपा और देश की सांप्रदायिकता पर एक काला धब्बा है। जबकि हमारी सरकार में, उत्तर प्रदेश दंगों और अराजकता से मुक्त था।