देहरादून: राजधानी की सड़को पर रॉग साइड चलने वालों और आड़े-तिरछे गाड़ी चलाने वालों को रोकने के लिए राजधानी पुलिस ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। बता दें कि राजधानी पुलिस ने आराघर चौक पर टायर किलर लगाया गया है। इससे अब कोई भी रॉग साइड चलेगा तो उसकी गाड़ी के टायर पंचर हो जाएंगे। लेकिन अपनी साइड चलने वालों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। राजधानी पुलिस ने आराघर चौक पर ट्रायर के तौर पर वन वे स्पाइक्स (टायर किलर) लगाया गया है। हालांकि अभी इसे ट्रायल के तौर पर आधी सड़क पर ही लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने कहा, कुछ लोगों के प्रभाव में आकर भ्रष्ट हुए राजीव गांधी
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि कई कार्रवाई करने के बाद भी शहर में गलत साइड में वाहन चलाने की प्रवृत्ति रुक नहीं पा रही है। ऐसे में दून की सड़कों पर टायर किलर लगने की योजना बनाई गयी। इससे काफी हद तक राॅग साइड चलने वालों पर लगाम लग सकेगी।