रंगारंग कार्यक्रमो के साथ बालरंग कार्यशाला सम्पन्न, बाल कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

0

रंगारंग कार्यक्रमो के साथ बालरंग कार्यशाला सम्पन्न, बाल कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में विगत 25 दिनों से चल रही शीतकालीन बाल बालरंग कार्यशाला का समापन हो गया। समापन अवसर पर कार्यशाला के 65 बाल कलाकारों ने उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान कार्यशाला में बनाई गई पेंटिग की प्रदर्शनी भी लगाई गई।बाल बालरंग कार्यशाला में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बाल कलाकार

कमलदीप हिमाल सामाजिक एंव सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित शीतकालीन बालरंग कार्यशाला में बच्चो को कला, संगीत सहित नाटय मंचन के विभिन्न आयामो की जानकारी दी गयी। कार्यशाला के समापन पर बाल कलाकारों ने कुमाऊनी लोक नृत्य, नाटक सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआद अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर की। इस दौरान लक्की पवार ने शिव स्तुति प्रस्तुत की। वही बाल कलाकारों ने बॉलीवुड नृत्य, लोक नृत्य, पाश्चत्य नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान जियारानी ‘ द माउन्टेन क्वीन ‘ का मंचन किया गया। जिसे दर्शको ने खूब सराहा। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी प्रभात लाल साह, मनमोहन चौधरी, अनिल सनवाल, दीवान कनवाल के अलावा  त्रिलोचन जोशी, सी.एल वर्मा, कैलाश गुरूरानी, मनोज सनवाल, गीता पाण्डेय, अनिल गुरूरानी, योगेश नयाल, मनोज पंत, अनिल कमांडो, धीरेंद्र गंगोला, मनोज जोशी, युसुफ तिवारी, कमल कांडपाल, अर्जुन बिष्ट, लोकेश तिवारी मौजूूूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष दीप चन्द्र तिवार ने किया ।

बालरंग कार्यशाला के प्रशिक्षक

बाल रंग कार्यशाला के प्रशिक्षको में काजल त्रिकोटी, अंशु राणा, मीनाक्षी आगरी, अनुभव मिश्रा, रुचि मर्तोलिया, नरेश बिष्ट, उमाशंकर मॆडी, हिमांशु तिवारी, धीरेन्द्र रावत, निधि अग्रवाल, विधि अग्रवाल, लक्की पवार, संतोष मेहरा व दीप चन्द्र तिवारी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY